Delhi Police ने GPS लोकेशन ट्रैक करके मारी रेड, मिल गई 2,000 करोड़ रुपये की Cocaine

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 10, 2024, 07:58 PM IST

Delhi Drugs Case: दिल्ली में अक्टूबर महीने में ही अब तक करीब 8,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हो चुकी है, जिसने राष्ट्रीय राजधानी को नशे की सबसे बड़ी मंडी साबित कर दिया है.

Delhi Drugs Case: दिल्ली में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को रमेश नगर इलाके में छापा मारकर 200 किलोग्राम कोकेन बरामद की है. कार के GPS लोकेशन को ट्रैक करके यह छापा मारा गया, जिसमें एक गोदाम के अंदर छिपाकर रखी गई कोकीन की खेप बरामद हुई. इस कोकीन की कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये मानी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में अब 8 दिन के अंदर करीब 8,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हो चुकी है, जिससे राजधानी अब नशे की मंडी जैसी नजर आ रही है. इससे पहले 2 अक्टूबर को भी दिल्ली में करीब 5,600 करोड़ रुपये कीमत की 560 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई थी. गुरुवार को बरामद ड्रग्स की खेप भी पहले पकड़ी गई खेप से ही जुड़ी हुई है. फिलहाल आगे जांच की जा रही है. 

कोकीन लाने वाला शख्स लंदन फरार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, रमेश नगर से बरामद हुई कोकीन को लाने वाला शख्स लंदन भाग गया है. यह कोकीन जिस कार में दिल्ली लाई गई थी, उसमें जीपीएस लगा हुआ था. स्पेशल सेल को इस खेप की सूचना मिली तो कार की GPS लोकेशन को ट्रैक करते हुए पुलिस टीम गोदाम तक पहुंची, जहां उसे कोकीन बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, ये कोकीन भी उसी सिंडिकेट की है, जिसकी 5,600 करोड़ रुपये की कोकीन 2 अक्टूबर को पकड़ी गई थी. अब तक 7,600 करोड़ रुपये की कुल 762 किलो कोकीन पकड़ी जा चुकी है, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. 

अखलाक की गिरफ्तारी से तो नहीं जुड़े रेड के तार?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार वेस्ट यूपी निवासी अखलाक को दबोचा था. अखलाक को दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स से जुड़ी जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. अखलाक इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 7वां आरोपी है, जिसका मास्टरमाइंड कांग्रेस में रह चुके तुषार गोयल को बताया जा रहा है. अखलाक की गिरफ्तारी के बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर में छापा मार दिया. रमेश नगर के एक गोदाम में स्पेशल सेल की टीम को करीब 200 किलोग्राम ड्रग्स मिली, जिसकी पहचान कोकीन के तौर पर की गई है. इस कोकीन की कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.

ड्रग्स सिंडिकेट का अहम मेंबर हैं अखलाक, दुबई से जुड़े हैं तार

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अखलाक इस ड्रग्स सिंडिकेट का अहम मेंबर है, जिसके तार दुबई से जुड़े हुए हैं. अखलाक ही ड्रग्स सिंडिकेट और दुबई में बैठे एक बड़े कारोबारी के बीच कनेक्शन के तौर पर काम करता है. दुबई का कारोबारी कोकीन का बड़ा सप्लायर है. अखलाक को दिल्ली आने वाली ड्रग्स की हर खेप की जानकारी रहती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.