डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) में कथित भ्रष्टाचार के मामले सीबीआई ने सोमवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ की. सीबीआई ने दो चरणों में करीब 9 घंटे तक सिसोदिया से सवाल जवाब किए. पूछताछ के बाद सिसोदिया ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह मामला किसी घोटाले का नहीं है, बल्कि ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने का है. वहीं, सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया के जवाबों का एनालिसिस करेंगे. जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है.
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान मुझ पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दवाब बनाया गया. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला फर्जी है. दिल्ली की आबकारी नीति एक पैसे का घोटाला नहीं हुआ. मुझसे आज 9 घंटे पूछताछ की गई. लेकिन मैं समझ गया कि मेरे खिलाफ किसी घोटाले की जांच नहीं है, बल्कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.
पूछताछ के लिए फिर से बुलाए जा सकते हैं सिसोदिया
वहीं, सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया के जवाबों का एनालिसिस करेंगे. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. सिसोदिया को कोई नया समन जारी नहीं दिया गया है. एजेंसी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से बुलाया जाएगा. बताया जा रहा कि सिसोदिया से अभी कई सवाल पूछे जाने बाकी हैं.
ये भी पढ़ें- सिसोदिया के बाद अब DDC के वाइस चेयरमैन पर शिकंजा, LG ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
'जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे'
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया मुक्त रहेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव-गांव में बनायेंगे. आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया.जब 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे, तब जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.क्योंकि अब AAP के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.