Delhi News- दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित घोटाले को लेकर घेर लिया है. ED ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी के घर समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये सभी ठिकाने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेताओं से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. यह कार्रवाई दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले की गई है, जिन्होंने मंगलवार सुबह 10 बजे ईडी कार्रवाई को लेकर मीडिया से मिलने की बात की थी. छापेमारी के बाद आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने ईडी जांच को घोटाला बताते हुए छापेमारी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे भाजपा की तरफ से आप को डराने की कोशिश बताया है.
केजरीवाल के करीबी जल बोर्ड के पूर्व मेंबर के घर भी तलाशी
ईडी दिल्ली जल बोर्स में कथित अनियमितता को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में ईडी ने जांच में मिली जानकारियों के आधार पर मंगलवार को छापेमारी की है. राष्ट्रीय राजधानी के 10 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, जिनमें केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार, केजरीवाल के करीबी आप नेता व दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मेंबर शलभ कुमार, AAP के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व सांसद एनडी गुप्ता आदि के घर पहुंचे हैं. यह कार्रवाई DJB के ठेके छोड़ने के सिस्टम में घोटाला होने के आरोप में की गई है. ईडी पिछले सप्ताह ही इस मामले में DJB के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा और ठेकेदार अनिल कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें इस मामले से जुड़े पल-पल के Live Updates-
- आप के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस का भी रिएक्शन सामने आया है. कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा है कि ईडी हर दिन किसी न किसी विपक्षी दल के नेताओं के यहां रेड कर रही है. ऐसे में ये (आप पर छापे) कोई खास बात नहीं है. चुनाव नजदीक हैं और भाजपा इससे पहले पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है.
- AAP की मंत्री आतिशी ने कहा, गवाही के समय CCTV कैमरे की निगरानी जरूरी है, लेकिन यहां सीसीटीवी गायब कर दिए गए हैं. ईडी जबरन केस बना रही है. ईडी की जांच में घोटाला है.
- आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गवाहों के फर्जी बयान हैं, जो ईडी द्वारा जबरन लिए गए हैं. गवाहों से झूठे बयानों पर साइन कराए गए हैं.
- आतिशी ने कहा, हमारे नेता एनडी गुप्ता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए के घरों पर रेड चल रही है. ऐसी खबरें हैं कि ईडी आज पूरा दिन आप नेताओं के खिलाफ छापेमारी करेगी. भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के जरिये आप को डराने की कोशिश कर रही है.
- आतिशी ने कहा, कल मैंने कहा था कि मैं आज सुबह 10 बजे ईडी पर कुछ विस्फोटक खुलासे करूंगी. इस खुलासे को रोकने और आप को डराने के लिए ईडी ने सुबह 7 बजे से ही आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर रेड शुरू कर दी.
- आप की मंत्री आतिशी अपनी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. उन्होंने ईडी रेड को लेकर आरोप लगाया है कि इस तरह की छापेमारी के जरिये AAP को डराने की कोशिश की जा रही है.
- एसीबी ने नवंबर 2022 में एक शिकायत की थी, जिससे दूसरा आरोप जुड़ा है. ACB की शिकायत में कहा गया कि डीजेबी ने बिल भुगतान में ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने विभिन्न कार्यालयों में स्वचालित बिल भुगतान संग्रह मशीन (कियोस्क) लगाने के लिए एक ठेका दिया था.
- CBI ने DJB के अधिकारियों और NBCC लिमिटेड के अधिकारियों के बीच गठजोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. इसमें DJB अधिकारियों पर NBCC को इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक फ्लो मीटर की आपूर्ति करने, उन्हें लगाने और परीक्षण के लिए NKG इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ठेका देने में नियमों की अनदेखी कर लाभ देने का आरोप है.
- ईडी DJB के टेंडर सिस्टम के दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है. पहला मामला CBI की तरफ से दर्ज FIR पर आधारित है, जबकि दूसरा मामला दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) की शिकायत से जुड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.