Delhi Excise Policy Case की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर, Arvind Kejriwal पहुंचे ED समन के खिलाफ Delhi High Court

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Mar 19, 2024, 08:34 PM IST

Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (तस्वीर-ANI)

Delhi Excise Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल को तीस हजारी कोर्ट में भेज दिया गया है. दिल्ली न्यायिक सेवा के 27 जजों के तबादले किए गए हैं.

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में मंगलवार को बड़े पैमाने पर उच्च न्यायिक सेवा के जजों के तबादले कर दिए गए हैं. एकसाथ 27 जजों के तबादले में राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल को भी बदल दिया गया है, जो दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise policy Case) की सुनवाई कर रहे थे. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की तरफ से भेजे जा रहे समन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल ने ED की तरफ से भेजे गए 9वें समन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

कावेरी बावेजा करेंगी अब शराब नीति मामले की सुनवाई

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) की सुनवाई चल रही है. यह सुनवाई अब तक स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत में चल रही थी. मंगलवार को हुए Delhi Higher Judicial Services के 27 जजों के तबादले में जज नागपाल भी राउज एवेन्यू कोर्ट से हटाकर तीस हजारी अदालत (Tis Hazari Court) में भेज दिए गए हैं. जज नागपाली की जगह राउज एवेन्यू कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज (कमर्शियल) कावेरी बावेजा को ट्रांसफर किया गया है. अब दिल्ली शराब नीति मामले की सुनवाई जज कावेरी बावेजा ही करेंगी.

केजरीवाल ने फिर बताया ED के समन को गैरकानूनी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी की तरफ से भेजे गए सभी 9 समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी याचिका में ईडी समन को एक बार फिर गैरकानूनी बताते हुए हाई कोर्स से उसे खारिज करने की मांग की है. ANI के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई बुधवार (20 मार्च) को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है.

लगातार ईडी के समन को ठेंगा दिखा रहे केजरीवाल

ईडी की तरफ से केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन केजरीवाल उन्हें झूठे मामले में फंसाकर गिरफ्तार करने की केंद्र सरकार की साजिश कहकर पेश होने से इंकार कर रहे हैं. केजरीवाल को ईडी ने नवंबर में पहली बार समन भेजा था. इस मामले में अब तक ईडी और सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दो वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. पिछले साल फरवरी में दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पिछले साल के आखिर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. इन दोनों ही नेताओं को अब तक जमानत नहीं मिल सकी है. केजरीवाल का आरोप है कि दोनों नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाया गया है और अब उन्हें भी पूछताछ के नाम पर बुलाकर ऐसे ही गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.