डीएनए हिंदी: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के राइट हैंड माने जाने वाले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में भ्रष्टाचार के आरोपों में सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हें 12 मई तक दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में न्यायिक हिरासत में जेल में रहना पड़ेगा.
दरअसल, आबकारी नीति से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले अदालत ने 17 अप्रैल को सिसोदिया की हिरासत को 10 दिन के लिए बढ़ाते हुए 27 अप्रैल तक कर दिया था.
'जहरीले सांप की तरह हैं PM मोदी' मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में दिया विवादित बयान
कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका
आज हिरासत पूरी होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने फिर सुनवाई की और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में रखे गए सिसोदिया ने पत्नी की तबीयत खराब होने और बेटे के विदेश में होने का हवाला देते हुए अदालत में जमानत याचिका भी दी हुई थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है.
अस्पताल में भर्ती है पत्नी सीमा सिसोदिया
जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया की पत्नी 49 वर्षीय सीमा सिसोदिया ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’ से पीड़ित हैं और उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और उनकी जांच के साथ इलाज किया जा रहा है. सीमा सिसोदिया डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
'बाबूराव नहीं ये तेमजेन इम्ना का स्टाइल है' नागालैंड के मंत्री ने किया गजब का डांस, देखें वायरल वीडियो
गौरतलब है कि सीमा सिसोदिया का पिछले 23 वर्षों से निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आम तौर पर यह माना जाता है कि बीमारी का प्रभाव समय और अन्य कारकों जैसे शारीरिक और भावनात्मक तनाव में वृद्धि के साथ तेज होता है. इसीलिए पूर्व डिप्टी सीएम ने जमानत याचिका लगा रखी थी जिसे आज खारिज कर दिया गया है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसा, तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने ब्रेक फेल होने पर 7 कारों को रौंदा
CBI ने चार्जशीट में सिसोदिया को बताया आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कथित आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया था. मनीष अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं और ईडी शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच भी कर रही है. इसके अलावा सीबीआई ने हाल ही में राउज एवन्यू कोर्ट में शराब घोटाले के केस में एक सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.