Delhi Crime: दिल्ली अब पूरी तरह क्राइम कैपिटल बन चुकी है. मुंबई अंडरवर्ल्ड की तर्ज पर गैंगवार की घटनाएं अब राष्ट्रीय राजधानी में भी आम बात हो गई है. शनिवार देर रात भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का इलाका दो गैंग के बीच सरेआम फायरिंग से दहल गया. वेलकम इलाके के राजा मार्कट में दो गैंग के बीच आमने-सामने कम से कम 50-60 राउंड फायरिंग हुई, जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई. इस घटना में वहां से गुजर रही एक लड़की भी फायरिंग की चपेट में आकर घायल हो गई है, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से बहुत सारे सबूत मिले हैं और जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में कोरियर बॉय बनकर घर में घुसे डकैत, पूर्व वैज्ञानिक को पत्नी समेत बंधक बनाकर लूट लिए 2 करोड़ रुपये
सड़क पर बिखरे हुए थे गोलियों के खोखे
ANI के मुताबिक, फायरिंग की सूचना किसी ने फोन पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के ASI विशाल अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस के आने से पहले सभी गुंडे फरार हो चुके थे. पुलिस टीम को सड़क पर गोलियों के खाली खोखे बिखरे हुए मिले हैं. पुलिस टीम ने घटना के बारे में सूचना देने वाले और अन्य स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो हर कोई खौफजदा दिखाई दिया.
पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है मामला
पुलिस को पूछताछ में पता लगा है कि यह गोलीबारी जीन्स के थोक व्यापारियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुई है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई है. पुलिस ने खाली खोखों, जिंदा कारतूसों और गोली लगने से बिखरे मेटल पीस समेत मौके से करीब 17 सबूत जुटाए हैं.
घायल लड़की का चल रहा है इलाज
ANI के मुताबिक, पुलिस को पूछताछ में स्थानीय लोगों ने फायरिंग की चपेट में आकर करीब 22 साल उम्र की एक लड़की के घायल होने की जानकारी दी है. लड़की का नाम इफरा पुत्री इरफान के तौर पर हुई है. लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.