Covid-19: दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन नियमों का करना होगा पालन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 14, 2022, 07:19 PM IST

Students

Covid-19 Cases in Delhi: दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली NCR के कुछ स्कूलों में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं

डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार ने राजधानी और एनसीआर के कई स्कूलों में छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में राजधानी के सभी स्कूलों से कोरोना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कुछ नियमों के पालन के लिए भी कहा है.

  1. सभी स्टूडेंट्स, टीचर और स्टॉफ मास्क जरूर पहनें
  2. जहां तक संभव हो सोशल डिस्टेंसिंह का पालन करवाया जाए.
  3. समय-समय पर हाथों को धोया जाए या फिर सेनिटाइजर का प्रयोग किया जाए.
  4. स्टूडेंट्स, टीचर्स, सपोर्ट स्टॉफ और स्कूल आने वाले पेरेंट्स को कोविड-19 के बारे में जागरुक किया जाए.

ये भी पढ़ें- Covid-19 Cases in Delhi:  बढ़ते मामले देख एक्टिव हुआ DDMA, 20 अप्रैल को अहम बैठक

दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी स्कूल में एक भी कोरोना का मामला सामने आए तो शिक्षा विभाग को तुरंत सूचित किया जाए. इसके अलावा स्कूल की संबंधित विंग या पूरे स्कूल को कुछ समय के लिए बंद किया जाए.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

कोरोना वायरल कोविड ​​​​-19