दिल्ली वाले 1 अगस्त से ले पाएंगे Pollution के असली कारणों की जानकारी : Delhi Government

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 24, 2022, 11:42 AM IST

वायु प्रदूषण

दिल्ली सरकार ने सूचना दी है कि इस साल एक अगस्त से प्रदूषण का रियल टाइम डाटा लिया जा सकेगा और लोग इसके कारणों के बारे में जान सकेंगे.

डीएनए हिंदी : प्रदूषण से बदहाल देश की राजधानी दिल्ली में इससे बचाव के कई उपाय किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार लगातार कोशिशों में थी कि वह रियल टाइम सोर्स  डिविजन और पूर्वानुमान प्रणाली जनता के समक्ष प्रस्तुत कर सके. इसके ज़रिये क्षेत्र में भिन्न जगहों पर प्रदूषण के कारणों का पता लगाकर उसका निवारण किया जा सकेगा. 
प्राप्त जानकारियों के अनुसार दिल्ली सरकार अपने इस प्रयास की सफ़लता  के काफ़ी क़रीब आ गई है. सरकार ने सूचना दी है कि इस साल एक अगस्त से प्रदूषण का रियल टाइम(Real Time Pollution Data) डाटा लिया जा सकेगा. 

आईआईटी कानपुर की टीम काम कर रही थी इस पर 
दिल्ली सरकार की इस महत्वपूर्ण पर्यावरण सुरक्षा योजना  पर लगातार आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) की तकनीकी टीम काम कर रही थी. प्रदेश की सरकार ने इस पर समीक्षा बैठक की जिसमें आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली से साथ-साथ द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) की टीम  शामिल थी. उनके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी इस मीटिंग में मौजूद थे.  

बलात्कार पति करे या कोई और, बलात्कार ही है - Karnataka High Court

पंडारा रोड पर होगी सुपरसाइट की स्थापना 
सुपरसाइट की स्थापना पंडारा रोड(Pandara Road) पर होगी. यह जानकारी आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश ने दी. यह 36 वर्ग मीटर में फ़ैली होगी और इसकी ऊंचाई 3 मीटर होगी. इसे ज़मीन से 9-14 मीटर ऊपर इंस्टॉल किया जाएगा. सरकार साथ में एक मोबाइल एप भी शुरू करेगी जो अलग-अलग जगहों पर प्रदूषण के कारणों की जानकारी देगी. 

प्रदूषण दिल्ली प्रदूषण प्रदूषण के कारण Real Time Pollution Data Pollution Data