दिल्ली में Weekend कर्फ्यू, पूरी क्षमता से चलेगी Metro, जानें नई गाइडलाइन

कृष्णा बाजपेई | Updated:Jan 04, 2022, 02:56 PM IST

uncontrollable corona in delhi red alert threat total curfew will be imposed

DDMA की अहम बैठक के बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर ली गई है. बढ़ते Covid केसों के बीच सीएम केजरीवाल भी संक्रमित हो गए हैं.

डीएनए हिंदी:  Omicron के बढ़ते केसों को देखते हुए DDMA ने इस हफ्ते से वीकेंड कर्फ्यू  (Weekend Curfew in Delhi)  लगाने की तैयारी कर ली हैं. इस ऐलान के साथ ही दिल्ली में शुक्रवार राक 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम को लेकर सरकारी और निजी कंपनियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

दिल्ली में बढ़ते कोविड केसों के बीच डीडीएमए की बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने वीकेंड कर्फ्यू की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "दिल्ली समेत पूरे देश में ओमिक्रॉन का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि ओमिक्रॉन से ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है. दिल्ली में भी वही ट्रेंड शो कर रहा है जो फिलहाल पूरी दुनिया में है. दिल्ली के अस्पतालों में 350 लोग भर्ती हैं. जिनमें 124 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं वेंटीलेटर पर 7 लोग है."

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को हर हाल में कोविड से बच कर रहना जरूरी है. इसलिए आज हुई DDMA की बैठक में जो फैसले लिए गए हैं उनकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को होनी चाहिए. 

नई गाइडलाइन हो गईं जारी

दिल्ली में शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा. सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम रहेगा. जरूरी सेवाओं के दफ्तर खुले रहेंगे. प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को आने की इजाजत दी गई है. प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता पर चलेंगे. बाकी लोग वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन काम करेंगे. 

गौरतलब है कि आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं. इसके चलते उन्होंने खुद को अपने ही घर में आईसोलेट कर लिया है.

दिल्ली सरकार कोरोना ओमिक्रॉन