डीएनए हिंदी: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आपको घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) को लेकर एक एडवायजरी जारी की है. इसके मुताबिक बुधवार यानी आज दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 10 घंटे तक ट्रैफिक बाधित रह सकता है. इंडियन आर्मी में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर खेरकी धौला टोल से लेकर हीरो होंडा चौकर परमार्च निकाले जाने की आशंका के चलते यह डायवर्जन किया गया है.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे सुबह सात बजे से शाम पांच बजे बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस कोशिश कर रही है कि इस दौरान लोगों को ज्यादा मुश्किल ना हो, इसके लिए डायवर्जन की व्यवस्था की जा रही है. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए यह सूचना सोशल मीडिया पर भी जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Delhi में बड़े हमले की फिराक में आतंकी, धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवायजरी
- इस पूरी मार्च के दौरान भारी वाहनों की एंट्री बंद रखी जाएगी.
- जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी दौला टोल प्लाजा से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डायवर्ट रहेगा.
- दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अल्टरनेटिव रूट का उपयोग करें. वे गोल्फ कोर्स होते हुए सोहना रोड की तरफ जा सकते हैं.
- सभी व्हीकल्स को मार्च के दौरान हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और पटौदी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
कौन सा रूट अपनाएं
जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी धौला टोल प्लाजा (गिवो कट) से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डाइवर्ट रहेगा. इस दौरान लोग सोहना रोड होते हुए जा सकते हैं. जयपुर से आने वाले सभी भारी/माल वाहनों को दिल्ली जाने के लिए पंचगांव और फरीदाबाद जाने के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे से निकलने की सलाह जारी की गई है. सभी हेवी और गुड्स व्हीकल्स की एंट्री एनएच-48 पर पूरे दिन बंद रहेगी.