Delhi Heatwave Alert: देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में लगातार बढ़ता जा रहे हीटवेव प्रभाव (Heatwave Effect) के कारण राजधानी दिल्ली भी भट्टी की तरह तपने लगी है. राजधानी में कई जगह तापमान 48 डिग्री के पार कर पहुंच गया है, जो सामान्य से करीब 8 डिग्री ज्यादा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि तेज धूप और लू के थपेड़ों का यह सितम अभी कम नहीं होने वाला है. मंगलवार को भी दोपहर में जमकर लू चलेगी और अगले कई दिन तक हीटवेव के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- Remal Cyclone ने मचाई तबाही, बंगाल में 6 और बांग्लादेश में 10 लोगों की मौत
सामान्य से कई डिग्री ज्यादा न्यूनतम और अधिकतम तापमान
राजधानी में सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. खासतौर पर अरावली की पहाड़ियों से सटे नजफगढ़ और मुंगेशपुर मौसम केंद्र में सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था. नजफगढ़ में अधिकतम 48.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतमम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा है.
यह भी पढ़ें- Youtuber Bobby Kataria कबूतरबाजी में गिरफ्तार, विदेश में बंधक बनवाए युवक, पहले भी फंसा रहा है विवादों में
इन इलाकों में भी रही है भीषण गर्मी
राजधानी के अन्य इलाकों में भी भीषण गर्मी रही है. सोमवार को सफदरजंग में सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है, जबकि पालम में सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम औसत तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो सामान्य से करीब 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
आज भी 46 डिग्री के पार रहेगा पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में मंगलवार ही नहीं बल्कि इस पूरे सप्ताह लू से राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे धूप और ज्यादा तीखी लगेगी. साथ ही तेज गर्म हवाओं वाली भीषण लू झुलसाएगी. अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहने का अनुमान है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.