डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी है. इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. यह केस केजी मार्ग-टॉलस्टाय मार्ग की रेड लाइट पर एक कार सवार शख्स ने बाइक पर सवार 2 भाइयों को टक्कर मार दी है. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठा एक लड़का दूर उछल कर गिरा जबकि दूसरा लड़का कार की छत पर जाकर गिरा और कार चलती रही.
कार बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भी युवक ने कार नहीं रोकी और वो कार को दौड़ाता रहा. इस मामले में आरोपियों ने 3 किलोमीटर तक गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ा दी. इसके बाद दिल्ली गेट पर आकर आरोपियों ने छत पर लटके लड़के को नीचे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. इस कारण युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है.
LGBT के लिए कमेटी बनाने को तैयार हुई केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
इस पूरे मामले को मौके पर मौजूद चश्मदीद मोहम्मद बिलाल ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. मोहम्मद ने लगातार अपनी स्कूटी से कार का पीछा भी किया और हॉर्न बजाकर चिल्लाता रहा लेकिन आरोपियों ने कार नहीं रोकी. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Sharad Pawar Resignation Live: 'उद्धव से बात करने में नहीं महसूस हुई बाला साहेब जैसी सहजता' शरद पवार ने आत्मकथा में लिखा
इस हादसे में मरने वाले शख्स का नाम दीपांशु वर्मा बताया जा रहा है जिसकी उम्र 30 साल थी. इस घटना में शामिल युवक उसकी बुआ का लड़का मुकुल जिसकी उम्र करीब 20 साल बताया जा रही है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.