दिल्ली के राजौरी में भी कंझावला जैसी बर्बरता, युवक को टक्कर मारने के बाद आधा KM तक घसीटा, सामने आया VIDEO

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 14, 2023, 05:16 PM IST

युवक को कार के बोनट पर घसीटा

Delhi Hit and Run Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन हॉर्न बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर कार सवार व्यक्ति ने युवक को टक्कर मार दी. 

डीएनए हिंदी: दिल्ली के कंझावला की वारदात को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि राजधानी में ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है. ताजा मामला राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) से सामने आया है. यहां एक कार सवार ने पहले तो युवक में टक्कर मारी और फिर उसे बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा. इस घटना की सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि हॉर्न बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में कार सवार व्यक्ति ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक उछलकर कार की बोनट पर जा गिरा. इसके बाद आरोपी ने कार करीब 500 मीटर तक दौड़ाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 323, 341, 308 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान की जा रही है.

नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, सुबह से 3 बार कॉल, नागपुर में बढ़ाई गई सिक्योरिटी

कंझावला कांड ने देश को झकझोरा
बता दें कि  1 जनवरी 2023 की रात अंजलि सिंह के स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा था. घटना में युवती की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. मंत्रालय की ओर से अजंली केस में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द फास्ट ट्रायल के लिए कहा गया है. मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इस केस में 302 की धारा जोड़ने का निर्देश दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

delhi news hit and run Rajouri Garden Accident video viral