दिल्ली: पत्नी और बच्चों को मार डाला फिर काट ली कलाई, गरीबी की वजह शख्स ने उठाया खौफनाक कदम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 26, 2023, 12:16 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

दिल्ली के द्वारका जिले में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है. एक शख्स अपने परिवार के लिए हैवान बन गया.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के द्वारका सेक्टर के मोहन गार्डन एक खौफनाक हत्याकांड से दहल गया है. विपिन गार्डन कॉलोनी में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक शख्स ने पत्नी और दो मासूम बेटों की हत्या कर दी फिर खुद की कलाई काट ली. शख्स की जान किसी तरह बचा ली गई है. उसे पास के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

पुलिस को करीब 6 बजे सुबह सूचना मिली कि इलाके में यह वारदात हुई है. जब पुलिस टीम मौके पहुंची तो देखा कि घर के अंदर एक कमरे में महिला और उसके दो बच्चों की बॉडी पड़ी हुई है. मृतक महिला का नाम सुनीता है. मारे गए बच्चों की पहचान सामने आई है. एक बेटे की उम्र 5 साल है, वहीं दूसरे की उम्र महज 3 महीने है. सुनीता की शादी राजेश से 8 साल पहले हुई थी. वह जनरल स्टोर की शॉप चलाता था. हाल में ISO सर्टिफिकेशन के लिए कम्पनी शुरू की थी. 

इसे भी पढ़ें- OMG ! 113 साल के दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स ने दी हेल्दी लाइफ की टिप, कहा- थोड़ी-थोड़ी पिया करो


मायके से लौटी पत्नी, पति ने ली जान

शनिवार को एक सप्ताह मायके में रहकर सुनीता अपने ससुराल आई थी. कल ही रात उसने वीडियो कॉल पर अपने भाई से बात की थी क्योंकि उसके छोटे बेटे का तीन महीना पूरा हुआ था. शख्स ने बच्चों और पत्नी की हत्या करके खुद भी जान देने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.

यह भी पढे़ं: Indian Railway: कितने रुपये में बनती है एक ट्रेन, कभी सवार होते हुए इसकी कीमत के बारे में सोचा ?


पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

पुलिस का कहना है कि आरोपी राजेश ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने फ्रेंड को मैसेज भेजकर के घटना के बारे में जानकारी दी. फिर उसके फ्रेंड ने तुरन्त राजेश के भाई को बताया और फिर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इसमें हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

परिवार से पूछताछ कर रही है पुलिस

मोहन गार्डन थाना में यह भी पता चला कि उसी मकान में दूसरे कमरे में 75 साल की बुजुर्ग माता और पिता राजेश के मौजूद थे  उनसे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस से की छानबीन में जुटी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.