Bomb Threat: अस्पतालों के बाद Delhi, Bhopal, Lucknow समेत 13 एयरपोर्ट उड़ाने की मिली धमकी, भेजा ईमेल

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 12, 2024, 11:20 PM IST

Bhopal Airport पर चार दिन पहले भी बम की धमकी मिलने पर तलाशी अभियान चला था. (फाइल फोटो)

Bomb Threat: पहले दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद रविवार को ही पहले दिल्ली के अस्पतालों और फिर देश के 13 एयरपोर्ट पर धमकी भेजी गई है.

Bomb Threat: ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैलाने का सिलसिला जारी है. दिल्ली-NCR के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजकर हंगामा मचाने वाले मामले की जांच अभी चल रही है. इस बीच रविवार को पहले देश की राजधानी और फिर पूरे देश में उस समय खलबली मच गई, जब धमकी देने वाले ने ईमेल से कई अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे दी. पहले राजधानी के 10 अस्पतालों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए. प्रशासन जब अस्पतालों की तलाशी ले रहा था, इसी दौरान पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर और फिर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट समेत देश के कुल 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल भेज दिए गए. देर रात तक सभी जगह सुरक्षा दस्ते छानबीन में जुटे हुए थे. हालांकि अभी तक कहीं पर भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

दिन में 3 बजे भेजा गया धमकी भरा ईमेल

दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल दिन के 3 बजे भेजा गया था. यह ईमेल भी उसी आईडी से है, जिससे अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे यह तय है कि धमकी देने वाले व्यक्ति एक ही है. धमकी मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. हर तरफ सुरक्षा दस्ते तैनात कर दिए गए और डॉग स्क्वॉयड से तलाशी शुरू करा दी गई. इससे यात्रियों में खौफ का माहौल बन गया. हालांकि उन्हें शांत रहने की अपील की गई. बम स्क्वॉयड को भी एयरपोर्ट पर बुला लिया गया. देर रात तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था, लेकिन एयरपोर्ट पर अलर्ट प्रोटोकॉल लागू रखा गया है.

CISF को मिला 13 एयरपोर्ट उड़ाने का ईमेल

एयरपोर्ट सिक्योरिटी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस ईमेल में दिल्ली के अलावा लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट, बागडोगरा, पटना, जम्मू, जयपुर समेत कुल 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट प्रोटोकॉल लागू करते हुए जांच कराई गई है, लेकिन कुछ भी नहीं मिला है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर फैली रही सनसनी

लखनऊ एयरपोर्ट पर भी CISF ऑफिस में ही दोपहर करीब 3 बजे धमकी भरा ईमेल आया. इसके बाद अलर्ट घोषि किया गया, जिससे एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने पूरे लखनऊ एयरपोर्ट परिसर की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद फ्लाइट्स की जांच भी की गई.

भोपाल एयरपोर्ट को 12 दिन में दूसरी बार धमकी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 12 दिन के अंदर दूसरी बार दी गई है. इससे पहले 30 अप्रैल को भी अनजान आदमी ने एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी. इस मामले में एयरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर विशाल कुमार शर्मा ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था.  

दिल्ली के 10 अस्पतालों को मिले धमकी भरे ईमेल

रविवार को ही दिल्ली के 10 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल भेजे गए हैं. इन अस्पतालों में बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, डाबरी इलाके का दादा देव अस्पताल आदि शामिल हैं. इन सभी अस्पतालों में दिल्ली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है. 

1 मई को 150 स्कूलों को भेजा था ईमेल

इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. तब भी ईमेल के जरिये ही धमकी दी गई थी, जिसके मामले में जांच चल रही है. जांच में ईमेल के लिए रूसी सर्वर के इस्तेमाल की जानकारी मिली है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.