Indian Railways New Plan: दिल्ली से 2 घंटे में पहुंचेंगे जयपुर, जानिए क्या है Indian Railways का नया प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 23, 2023, 11:34 PM IST

Rapid Rail

Rapid Rail Elevated Track: रेल मंत्रालय एलीवेटिड ट्रैक बनाकर 200 किमी प्रति घंटा से ज्यादा तेज गति वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाना चाहता है.

डीएनए हिंदी: Railway News- यदि सबकुछ ठीकठाक रहा और भारतीय रेलवे की योजना परवान चढ़ी तो जल्द ही आप दिल्ली से जयपुर के बीच का रेल सफर महज 2 घंटे में पूरा कर पाएंगे. अभी इस सफर को तय करने में 5 से 6 घंटे लगते हैं, लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) इस ट्रैक पर एक एलिवेटिड ट्रेन कॉरिडोर डेवलप करने की योजना बना रहा है, जिस पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकेंगी. रेलवे मंत्रालय ने इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को हरी झंडी दिखा दी है. प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद सभी हितधारक एकसाथ बैठेंगे और रेलवे बोर्ड (Railway Board) की मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.

पढ़ें- Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष, यूएस प्रेसिडेंट ने किया नॉमिनेट, जानिए कौन हैं वो

पहले रेवाड़ी तक बनना था ट्रैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले यह एलिवेटिड रेल ट्रैक दिल्ली से हरियाणा के रेवाड़ी शहर तक ही बनाए जाने की योजना थी, लेकिन रेलवे अब इसे जयपुर तक बढ़ाए जाने की फिजिबिलिटी जांच रहा है. यह रेल ट्रैक बनने के बाद दिल्ली से जयपुर के बीच मौजूदा रोड हाईवे पर भी वाहनों का दबाव कम होने की संभावना है.

पढ़ें- Gujarat Dashrath Manjhi Viral: छोटा उदयपुर का 'दशरथ मांझी', सरकार के बिना खुद खोदा 40 फुट का कुआं, देखें VIDEO

दिल्ली-मेरठ RRTS जैसा होगा कॉरिडोर

दिल्ली से जयपुर के बीच का यह एलिवेटिड ट्रेन कॉरिडोर ठीक ऐसा ही होगा, जैसा दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (Delhi Meerut Rapid Rail Transit System) बन रहा है. दिल्ली-मेरठ RRTS के पहले चरण में बन चुके ट्रैक पर भी बुलेट ट्रेन जैसी दिखने वाली सेमी हाई-स्पीड रैपिड ट्रेन आगामी अप्रैल से दौड़ने वाली है. 

पढ़ें- Amazing News: चिप्स का पैकेट बना देता लखपति, एक छोटी सी भूल से महिला ने गंवाए 88 लाख रुपये

कमाई के लिहाज से भी हिट होगा दिल्ली-जयपुर कॉरिडोर

रेल मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली-जयपुर एलिवेटिड ट्रेन कॉरिडोर बनने के बाद सड़क पर वाहनों का दबाव घटेगा. साथ ही यह कॉमर्शियल नजरिए से भी कमाई वाला आइडिया साबित होगा. दिल्ली-जयपुर मौजूदा रेल ट्रैक के बराबर में ही यह एलिवेटिड कॉरिडोर तैयार होगा, जिस पर सफर करना यात्रियों के लिए भी ज्यादा बेहतर और सुविधाजनक साबित होगा.

पढ़ें- 'आतंक को उद्योग बनाने वाला देश नहीं हो सकता अमीर' पाकिस्तान की 'गरीबी' पर जयशंकर का तंज

इन रेल मार्गों पर भी तैयार होंगे एलिवेटिड ट्रैक

दिल्ली-जयपुर के बाद सेमी हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए कुछ और रेल ट्रैक भी मंत्रालय ने आइडेंटिफाई किए हैं. इनमें मुंबई-पुणे, बेंगलुरु-चेन्नई और दिल्ली-अमृतसर वाया चंडीगढ़ शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर डेस्टिनेशन एक-दूसरे से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर हैं और इन पर प्रीमियम रेल सर्विस की डिमांड सालों से की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.