डीएनए हिंदी: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब दिल्ली जयपुर रूट पर भी चलेगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली जयपुर रूट के लिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन से दिल्ली जयपुर का सफर आसान हो जाएगा, साथ ही यात्रियों को सफर में कम समय भी लगेगा. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सभी विधायक और सांसद भी जयपुर में मौजूद रहेंगे.
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली जयपुर वंदे भारत ट्रेन से जयपुर का सफर मात्र 4 घंटों में पूरा हो जाएगा. खास बात यह भी है कि यह पहली ऐसी ट्रेन होगी जो कि जो हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक टेरिटरी पर चलेगी. यह ट्रेन पुष्कर और अजमेर दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी कनेक्ट करेगी.
प्रयागराज के रास्ते में बोला अतीक, माफियागीरी तो कब की खत्म हो गई, अब सिर्फ रगड़ा जा रहा है
किस रफ्तार से चलेगी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल इस रूट पर पिछले तीन मार्च से किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक ट्रेन को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ही टेस्ट किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस ट्रेन की स्पीड और बढ़ाई जाएगी.
कितना होगा ट्रेन का किराया
दिल्ली जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कुछ इस प्रकार है.
रूट |
चेयर कार |
एग्जीक्यूटिव |
अजमेर से जयपुर |
505 |
970 |
जयपुर से अलवर |
645 |
1175 |
जयपुर से गुरुग्राम |
860 |
1600 |
जयपुर से दिल्ली |
880 |
1650 |
अजमेर से दिल्ली |
1085 |
2075 |
बढ़ती गर्मी के बीच कई राज्यों में जोरदार बारिश के आसार, जानिए दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा
अब तक किन रूट्स पर चल रही ट्रेन
भारत सरकार देश के सभी प्रमुख शहरों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की प्लानिंग के तहत काम कर रही है. अब तक 13 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है.
- नई दिल्ली से वाराणसी
- नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा
- गांधीनगर से मुंबई
- विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद
- दिल्ली से अंब अंदौरा
- मुंबई से शिरडी
- मुंबई से सोलापुर
- चेन्नई से मैसूर
- चेन्नई से कोयंबटूर
- हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी
- नागपुर से बिलासपुर
- कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से दिल्ली
- सिकंदराबाद से तिरुपति
आज दिल्ली जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के साथ ही देश की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बन जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.