Delhi में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 34 IAS समेत 40 अफसरों का दबादला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 30, 2022, 09:42 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

IAS अफसर खिल्ली राम मीणा को प्रधान सचिव (राजस्व) नियुक्त किया गया है. वह संजीव खिरवार की जगह लेंगे. जिनका हाल ही में लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) के कार्यभार संभालते ही आईएएस और Danics अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. सोमवार को 34 आईएएस समेत 40 नौकशाहों को इधर से उधर किया गया है. सेवा विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी किया जो दिल्ली के उपराज्यपाल के तहत आता है.

जानकारी के मुताबिक, 1993 बैच के IAS अफसर खिल्ली राम मीणा को प्रधान सचिव (राजस्व) और संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह संजीव खिरवार की जगह लेंगे जिनका पिछले हफ्ते लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया था. बताया गया था कि संजीव खिरवार ने पद का दुरुपयोग किया था जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया. इससे पूर्व मीणा सतर्कता विभाग में प्रधान सचिव एवं निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें- Delhi के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने क्यों किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला?

संतोष कुमार को मिली नई दिल्ली की जिम्मेदारी
इसके अलावा कई जिलाधिकारियों (डीएम) का भी तबादला किया गया है. नई दिल्ली जिले की डीएम और 2014 बैच की आईएएस अफसल मोनिका प्रियदर्शिनी को दक्षिण जिले में स्थानांतरित किया गया है. संतोष कुमार राय को नई दिल्ली जिले का नया डीएम नियुक्त किया गया है. डीएम (दक्षिण) सोनालिका जिवानी को शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव नियुक्त बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा, अखिलेश यादव को कहा शुक्रिया

इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
फिलहाल डीएम (दक्षिण पूर्व) के पद पर तैनात विश्वेंद्र को समाज कल्याण विभाग में विशेष निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सोनिका सिंह को डीएम (मध्य), विक्रम सिंह मलिक को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) सचिव, ईशा खोसला को डीएम (दक्षिण पूर्व), और अनिल बांका को डीएम (पूर्व) के पद पर तैनाती दी गई है. IAS तारिक थॉमस को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का आयुक्त नियुक्त किया गया है. जबकि उदित प्रकाश राय को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

पी कृष्णमूर्ति बने DSSSB के अध्यक्ष
DSSSB के अध्यक्ष पी कृष्णमूर्ति को दिल्ली जल बोर्ड का CEO नियुक्त किया गया है. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की सीईओ गरिमा गुप्ता को समाज कल्याण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है और उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव और शाहजहानाबाद पुनर्विकास परिषद के एमडी (प्रबंध निदेशक) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IAS के. महेश को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में उनकी जगह लेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi lg Vinay Kumar Saxena IAS