Delhi Metro: रविवार को समय से पहले चलेगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने किया बड़ा ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 03, 2022, 07:08 PM IST

Delhi Metro के संचालन को लेकर DMRC ने एक बड़ा बदलाव किया है. रविवार को अब मेट्रो सुबह 5 बजे से मिल सकेगी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दिल्ली के पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. रविवार को मेट्रो कई रूट पर 8 बजे  से शुरू होती है लेकिन अब दिल्ली मेट्रो अपनी फेज-3 की लाइन पर यात्रियों को खास सुविधा देने जा रहा है. DMRC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रूटीन मेट्रो यात्रियों और अन्य लोगों को भी इस लाइन पर रविवार को सुबह 5 बजे से मेट्रो की सेवाएं मिल सकेंगी बाकी की लाइनों पर ट्रेन अपने पुराने निर्धारित समय पर ही चलेगी.

DMRC ने दी जानकारी

Delhi Metro के इस बदले हुए रूट को लेकर मेट्रो के सीपीआरओ अनुज दयाल की ओर से सूचना दी गई है कि इस बार रविवार को सेक्शन- III खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 8:00 बजे शुरू होती हैं लेकिन इस रविवार 5 जून, 2022 को सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी.

क्यों किया यह बड़ा ऐलान 

वहीं DMRC ने यह खास ऐलान यूपीएससी परीक्षार्थियों को लेकर किया है.  उन्होंने बताया है कि यह व्यवस्था सिविल सेवा (प्रारंभिक) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है. यूपीएससी द्वारा इस रविवार को आयोजित परीक्षा. जिन रूटों पर ये मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, मेट्रो की ओर से उनके नाम भी बताए गए हैं.

मेट्रो ट्रेन की ओर से ये ट्रेन के संचालन का समय परिवर्तन ऐसी मांगों को देखते हुए ही किया गया है. समय बदल जाने से जिन स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र जाना होगा उनको सहुलियत रहेगी. वो इन ट्रेनों की सहायता से बिना जाम में फंसे अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे.

इन रूटों पर होगा संचालन

एल-1 दिलशाद गार्डन - शहीद स्थल (नया बस अड्डा)

एल-3 और 4 नोएडा सिटी सेंटर - नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी

एल-5 मुंडका - ब्रिगेडियर होशियार सिंह

एल-6 बदरपुर बॉर्डर - राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)

एल-7 मजलिस पार्क - शिव विहार

एल-8 जनकपुरी पश्चिम - बॉटनिकल गार्डन

एल-9 ढांसा बस स्टैंड - द्वारका

Tata Group बनाएगा जेवर इंटरनेशन एयरपोर्ट, दिग्गज कंपनियों को पछाड़ हासिल किया टेंडर

इसके साथ ही DMRC के अधिकारी ने यह भी बताया कि बाकी सेक्शन पर मेट्रो सेवाएं सुबह छह बजे से सामान्य समय के अनुसार चलती रहेंगी यात्री उन स्टेशनों पर उसी हिसाब से पहुंचकर यात्रा शुरू कर सकते हैं. 

Hyderabad Teen Gang Rape: कार में किशोरी से गैंग रेप, ताकतवर परिवारों के नाबालिग हैं आरोपी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

DMRC delhi metro UPSC Exams Public Transport