Delhi Metro Updates: यदि आपको दिल्ली मेट्रो से सफर करना है और आपके पास मेट्रो कार्ड नहीं है तो चिंता की जरूरत नहीं है. अब आपको टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे ही अपने मोबाइल पर मेट्रो टिकट भी ठीक उसी तरह हासिल कर पाएंगे, जिस तरह आप ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक करते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो और भारतीय रेलवे के बीच एक खास समझौता हुआ है, जिसके तहत मेट्रो टिकट अब रेलवे रिजर्वेशन की तरह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप पर भी बुक हो पाएंगे.
120 दिन पहले तक बुक कर पाएंगे टिकट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC), सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन (CRIS) और IRCTC के बीच 'वन इंडिया, वन टिकट' नाम से एक समझौता किया गया है. इस समझौते के तहत अब आप IRCTC पर सामान्य ट्रेन रिजर्वेशन की तरह ही आप मेट्रो टिकट भी रिजर्व करा पाएंगे. यह टिकट आप 120 दिन पहले भी एडवांस बुक करा पाएंगे. मेट्रो स्टेशन की विंडो या टिकट वेंडिंग मशीन से मिला टिकट महज एक दिन के लिए वैध होता है, लेकिन ऑनलाइन बुक कराया गया टिकट 4 दिन तक वैध रहेगा.
क्यूआर कोड पर काम करेगा टिकट
DMRC के मुताबिक, IRCTC से ऑनलाइन बुक कराया गया टिकट क्यूआर कोड सिस्टम पर काम करेगा. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल अपने बुकिंग सिस्टम में बदलाव करेगा. ऑनलाइन टिकट का प्रिंटआउट निकालकर या फोन में इमेज सेव करके उसके क्यूआर कोड को स्कैन कर मेट्रो में सफर किया जा सकेगा.
IRCTC की बीटा ऐप से आसान होगी बुकिंग
दिल्ली मेट्रो के टिकट बुक कराने में रेलवे टिकट जितनी लंबी प्रोसेस नहीं होगी. इसके लिए बेहद आसान प्रोसेस रहेगी, जिसके लिए IRCTC ने अपनी मोबाइल ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. फिलहाल यह बीटा वर्जन केवल एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन्स के लिए है, लेकिन जल्द ही iphone और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम वाला वर्जन भी लॉन्च हो जाएगा. इसके लिए पहले 4 महीने का ट्रायल किया जाएगा. दिल्ली मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि इससे मेट्रो स्टेशन पर टिकट की लंबी लाइन में लगने से होने वाली परेशानी दूर होगी, जिससे आम आदमी का सफर आसान हो जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.