Delhi Metro Timing Change: दिल्ली मेट्रो ने छठ पूजा पर उत्तर प्रदेश और बिहार गए लोगों के छुट्टियां मनाकर वापस लौटने के लिए खास इंतजाम किए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ऐसे यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कुछ खास रूट्स पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदल दी है. इन रूट्स पर 11 नवंबर यानी सोमवार तक मेट्रो ट्रेन सुबह 5.15 बजे से 5.30 बजे के बीच शुरू हो जाएंगी. ये सुविधा शनिवार सुबह यानी 9 नवंबर से ही शुरू कर दी गई है.
इन दो रेलवे स्टेशन से आने वाली मेट्रो चलेंगी जल्दी
DMRC ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में अपनी बदली हुई ट्रेन टाइमिंग की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि 9 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से सुबह 5.15 बजे और आनंद विहार ISBT मेट्रो स्टेशन से सुबह 5.30 बजे पहली मेट्रो ट्रेन रवाना होगी. इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह सुविधा छठ पूजा के बाद दिल्ली-NCR लौट रहे यात्रियों को आसान कनेक्टिविटी देने के लिए शुरू की गई है. अन्य स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं सुबह 5.45 बजे और 6.04 बजे से शुरू हो जाती हैं. पूरे नेटवर्क में इंटरचेंज सुविधाओं वाले स्टेशनों के जरिये सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुरक्षित की जाती है.
ट्रेड फेयर के लिए भी खास इंतजाम
दिल्ली प्रगति मैदान में लगने वाली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Delhi Trade Fair) में भी दूर-दूर से लोग आते हैं. इस कारण DMRC ने ट्रेड फेयर के टिकट भी ऑनलाइन बेचने की कवायद शुरू की है. यह कवायद इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के साथ मिलकर शुरू की गई है, जिसमें आप DMRC की Delhi Saarthi और Momentum 2.0 मोबाइल ऐप्स के जरिये क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट खरीद सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.