डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली में यमुना नदी के जल स्तर में भारी उछाल आया है जिसका असर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है. ओखला बैराज पर भी यमुना खतरे के निशाने के ऊपर बह रही है. यहां यमुना का स्तर 200.60 मीटर के पार चला गया है. इस बाढ़ के चलते हजारों लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है और वे अपना घर छोड़ सरकारी शेल्टर होम्स में रहने को मजबूर हैं. ग्रेटर नोएडा में बाढ़ के इस प्रकोप के चलते ही स्कूलों को आज भी बंद ही रखा गया है.
बीतें दिन गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना का जलस्तर निचले इलाकों में तेजी से बढ़ा था. इसके चलते यह यमुना के करीब रहने वाले लोगों के ठिकानों में पानी घुस गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बाढ़ प्रभावित निचले इलाके से 2,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. साथ ही 700 से ज्यादा मवेशियों की भी जान बचाई गई. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इलाकों में पीएसी के साथ NDRF और SDRF की टीमें लगातार राहत बचाव के काम में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- आज से केंद्र सरकार बेचेगी 30% सस्ता टमाटर, जानिए कहां और कैसे खरीदना है आपको
रेस्क्यू ऑपरेशन की हो रही है मॉनिटरिंग
बाढ़ को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा समेत टॉप पुलिस प्रशासन के अधिकारी एयर बोट्स के जरिए स्थिति का जायजा ले रहे हैं और उन इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन भी तेज किया जा रहा है, जहां बाढ़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं यमुना में आए इस उफान को देखते हुए ही निचले इलाकों में जो लोग प्रभावित हुए थे, उन्हें नोएडा के सेक्टर 134, 135 और 136 में चार शेल्टर हाउस में ठहराया गया है.
पानी निकालने में जुटे अधिकारी
बाढ़ का यह पानी नोएडा औद्योगिक कमर्शियल सेक्टर साइट चार में भी भर गया जिसके चलते रेडिसन होटल, कार के शोरूम, और फर्नीचर की दुकानों पर काम करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. लोगों की शिकायत को देखते हुए प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग व परियोजना विभाग के कर्मचारी पंप लगाकर पानी निकालने कोशिशें कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने मांगी सेना की मदद, सुप्रीम कोर्ट कैंपस में भरा पानी
प्रशासन ने बनाया Floods कंट्रोल रूम
अधिकारियों के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए जिले में 8 चिकित्सा टीमें तैनात की गई हैं, साथ ही फ्लड कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रशासन ने कहा है कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में लोग कंट्रोल रूम के नंबर 01202974274 पर फोन करके मदद मांग सकते हैं, साथ ही प्रशासन ने लोगों को बाहर न निकलने की सलाह भी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.