डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं 28 से 31 मई के दौरान हल्के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 कम 22.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मानसून को लेकर आई खुशखबरी
दक्षिण-पश्चिम मानसून, दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र और बंगाल की दक्षिण खाड़ी में आगे बढ़ गया है. साथ ही केरल में मानसून के आगे बढ़ने को लेकर भी नजर रखी जा रही है. अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, इस दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. असम-मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Awantipora Encounter: टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले चारों आतंकी 24 घंटे में ढेर
उत्तराखंड के कई जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में गर्जना के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि जिलों में भी दोपहर बाद या शाम के समय हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 28 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं कहीं शाम के समय बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः इस राज्य में पुलिस से भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पथराव के बाद हुआ एक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.