Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में होगी बारिश, बहेंगी तेज हवाएं, कैसा रहेगा अगले 5 दिनों तक मौसम?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 30, 2023, 08:39 AM IST

Delhi NCR में होगी बारिश. (तस्वीर-PTI)

Delhi NCR Weather Update: उत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जानिए किस तरह का रहगा मौसम.

डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में एक बार फिर भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. नोएडा, गुरुग्राम, चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिमी यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होगी.

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 29-30 अप्रैल और 1-2 मई को मध्य और पहाड़ी इलाकों में गरज तड़क के साथ बारिश और ओले पड़ने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश में भी तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.

इन राज्यों में होगी बारिश

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश होगी. पूर्वी भारतीय राज्यों में भी 1 मई से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Wrestlers vs WFI: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 8वां दिन, अब तक क्या कुछ हुआ, 6 पॉइंट्स में जानिए

5 राज्यों के अलग-अलग जिलों में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 से 2 मई के बाद बारिश तेज होगी और ऑरेंज अलर्ट जारी हो सकता है. अप्रैल की शुरुआत में राज्य भर के कुछ अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी.

11 अप्रैल से रह-रहकर हो रही बारिश

आईएमडी के एक प्रमुख वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की थी कि देश में इस साल 11 अप्रैल को एक सामान्य मानसून जैसी स्थिति नजर आ सकती है. तभी देश के अलग-अलग हिस्से में बारिश होनी की संभावना नजर आ रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.