दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) जल्द ही गर्मी की जद में आने वाला है. तेजी से बढ़ती गर्मी इशारा कर रही है कि इस साल मौसम बेहद गर्म रहेगा. दिल्लीवासियों के लिए एक राहत की खबर है.
पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों का मौसम सर्द हो जाएगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक सुहाना बना रहेगा. दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं. कई जगह बुधवार को भी बूंदाबांदी हुई है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के 'प्रिंस चार्मिंग' बने किंग मेकर, सेट किया नई सरकार का फॉर्मूला
भीषण गर्मी के मिल रहे संकेत
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. दिल्ली में आज (गुरुवार) को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर विदेश क्यों जा रहे राहुल गांधी? जानिए क्या है वजह
तापमान में गिरावट आएगी और यह 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम में सर्दी बनी रह सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.