तेज बारिश के बाद दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में भारी जाम, जानें किन रास्तों पर लग रही गाड़ियों की लाइन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 05, 2023, 07:58 PM IST

Delhi NCR Gurugram Traffic Jam.

भारी बारिश अक्सर दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल कर देती है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी परेशानियां शेयर करने लगते हैं. कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली, नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक, तेज बारिश की वजह से एक बार फिर जलजमाव जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर के इलाके एक बारिश नहीं झेल पाते हैं. दरअसल तेज बारिश के एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. इसकी वजह से आम लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. बारिश से बेहाल लोग, आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं.

गुरुग्राम में बुधवार को हुई झमाझम बारिश का असर अब सड़कों पर नजर आ रहा है. शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर भीषण जलजमाव से लोग जूझ रहे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सैनिक एन्क्लेव से बहादुरगढ़ स्टैंड, फिरनी रोड की ओर जाने वाले कैरिजवे में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. इसे देखकर ही अपने आगे की जर्नी प्लान करें.

किन रास्तों पर लगा है जाम?

जनकपुरी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. सड़क पर होल बन गया है. इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति है. घटनास्थल के चारों ओर बैरिकेड लगा दिए गए हैं. अगर इस रूट पर आने की योजना बना रहे हों तो परहेज करें. जनकपुरी में पंखा रोड और मंगोलपुरी से जनकपुरी जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति है.

 

निचले इलाकों से लेकर हाईवे तक जलजमाव

 

शहर के निचले इलाकों के साथ-साथ नेशनल हाईवे पर भी जलभराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक बाधित हो गया. सड़कों पर भारी बारिश की वजह से सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- Ajit pawar खुद बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पवार से छीन ली पार्टी, दिखाया बाहर का रास्ता

जलजमाव से परेशान हैं लोग

स्थानीय लोगों ने पानी में डूबी सड़कों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लोगों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: 'चिंता की बात नहीं, NCP का सिंबल नहीं छीनने दूंगा', अजित को शरद पवार की खुली चुनौती

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हर साल वही पुरानी कहानी. एक बारिश की वजह से गुड़गांव ठप हो जाता है. पिछले 10 वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.' 

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि कौन जाग गया और उसने गुरुग्राम की योजना बनाई, क्योंकि यह थोड़ी सी बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. एक ऐसे शहर की कल्पना करें जहां सिर्फ अंदर या कुछ सड़कों पर ही नहीं बल्कि पूरे शहर में जलजमाव की समस्या है. यह इसलिए बुरा है कि पूरी कारें फंस गईं.'

एक यूजर ने लिखा, 'बारिश के बाद सुशांत लोक 2 और 3 में यह स्थिति है. सभी सड़कें जलमग्न हैं. यह सभी ब्लॉकों में है. तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.'

मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने एक ट्वीट में कहा, 'कल तक तीव्रता बढ़ सकती है और पूरी दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है.'

राष्ट्रीय राजधानी के लिए, मौसम कार्यालय ने मंगलवार को अगले छह से सात दिनों में बादल छाए रहने और कभी-कभी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से तीन फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है. दो फ्लाइट को अमृतसर और एक को लखनऊ भेज दिया.

दिल्ली में होगी अभी झमाझम बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हल्की बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनेगी और बुधवार को भी प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगले छह से सात दिनों तक बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.