दिल्ली में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश या सताएगी गर्मी, पढ़ें IMD ने दी क्या जानकारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 31, 2023, 05:40 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में 2 जून तक होगी बारिश. 

Weather Update: मई के आखिरी दिनों में उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. जून में भी आने वाले कुछ दिन ऐसे ही खुशनुमा रहने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
 
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हल्की बारिश भी हुई है. दिन में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से छह डिग्री कम है. मौसम विभाग ने अब येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में कैसी होगी बारिश?

दिल्ली-एनसीआर में करीब 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होगी. येलो अलर्ट इसी रेंज की बारिश के लिए जारी किया जाता है. वैसे तो मई का महीना बेहद गर्म माना जाता रहा है लेकिन इस बार मौसम मेहरबान रहा और मई महीने का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच ही बना रहा.

इसे भी पढ़ें- 'भारत में मुसलमानों का हो रहा उत्पीड़न' सैन फ्रांसिस्को में बोले राहुल गांधी, BJP ने दिखाया आइना

बुधवार शाम से शुरू होगा बारिश का दौर

IMD के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 23.4 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक देर शाम या रात में हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पार कर सकती है. 

दिल्ली में कब तक होगी बारिश?

दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को भी बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है. दिल्ली में बारिश 2 जून तक जारी रहेगी. तब तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 2 जून के बाद कुछ दिनों के लिए दिल्ली में तापमान बढ़ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.