Delhi-NCR में झमाझम बारिश, बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 19, 2023, 07:22 AM IST

Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी है. वैसे तो अगस्त महीने में दिल्ली में खूब बारिश होती है लेकिन इस बार कम बारिश हुई है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. शनिवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भीषण बारिश हुई है. क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) ने कहा है कि कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी, वहीं कुछ हिस्से में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश भी हो सकती है. सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

दिल्ली-NCR में सुबह 5 बजे से ही बारिश हो रही है, इस वजह से कुछ हिस्सों में जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो गई है. दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में अब पानी भर गया है. राहत की बात ये है कि भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता, क्या है वजह

किन जगहों पर हुई है बारिश?
RWFC ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सफदरजंग सिविल लाइंस, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, आर के पुरम, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, इग्नू), एनसीआर लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होगी.'

इसे भी पढ़ें- मणिपुर में संभलने लगे हालत, सीएम बीरेन सिंह ने आर्मी को कहा शुक्रिया

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. शनिवार और रविवार दोनों दिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं, वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi ncr Rain Delhi Weather delhi rain today weather today delhi weather delhi Delhi temperature delhi rain new delhi news