दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन होगी बारिश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 16, 2023, 12:13 AM IST

Delhi Rains

Delhi NCR Rain: दिल्ली में हल्की बारिश दस्तक देने वाली है. भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने पर भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी.

स्काईमेट वेदर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. 

इसे भी पढ़ें- Biporjoy Cyclone Live: गुजरात में तबाही मचा रहा चक्रवात बिपरजॉय, पेड़ों के लिए बना काल, हर तरफ तूफान-बारिश का कहर

अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 51 प्रतिशत थी. 

दिल्ली में कब होगी बारिश?

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि शहर में 18 और 19 जून को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इससे पहले बुधवार को बारिश का कोई अनुमान नहीं जताए जाने के बावजूद, द्वारका सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. 20 जून तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.