Delhi-NCR में झमाझम बारिश, इंडिया गेट से लेकर लाल किले तक, ऐसा है शहर का हाल

अभिषेक शुक्ल | Updated:Mar 02, 2024, 09:41 AM IST

Delhi-NCR Rain.

Weather News: दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई है. दिल्ली का तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Weather News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया है. आज दिनभर दिल्ली में झमाझम बारिश जारी रहेगी.

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान गरज-तड़क के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. 

इंडिया गेट से लेकर लालकिला तक झमाझम बारिश हुई है. नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि दिल्ली में ओलावृष्टि भी हो सकती है.


इसे भी पढ़ें- क्या BJP के टिकट पर Gurdaspur से चुनाव लड़ेंगे Yuvraj Singh? क्रिकेटर ने खुद बताई सच्चाई


 

अगले चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.4 और 13.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

3 मार्च तक इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में 1-3 मार्च तक बारिश होने की संभावना है.

देश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित क्षेत्रों में 3 मार्च तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

इन राज्यों में भी हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
 


इसे भी पढ़ें- Vikramaditya Singh ने सोशल मीडिया से हटाया 'कांग्रेस', क्या हिमाचल प्रदेश में होगा खेला?


 

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ जगहों पर ओले पड़े हैं.

उत्तर पश्चिम भारत में अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. आंधी और बिजली भी गिर सकती है. 

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Delhi NCR Rains Light Rain heavy rainfall IMD Weather