Delhi Weather Report: आज से पलटेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम, बारिश देगी भीषण गर्मी से बड़ी राहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 24, 2023, 06:30 AM IST

Delhi NCR Weather Forecast

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को अब बारिश सुकून देने वाली है. IMD ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं जताई हैं.

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) के लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. सूरज की बढ़ती तपिश के चलते पारा 46 डिग्री (Delhi Heatwave) तक पहुंच गया. इतना हीं नहीं, दिल्ली के कई इलाकों में तो पारा 46 डिग्री तक के आंकड़े को छू चुका है जिसके चलते लोगों को बाहर निकलना तक दूभर हो गया. इस चिलचिलाती गर्मी के बीच अब IMD के एक अनुमान ने बड़ी राहत के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग (IMD Rain Prediction) ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसकी सक्रियता के चलते ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में लंबे समय तक बारिश होने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग का अनुमान की इसके चलते अगले चार 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. 

Kuno में एक और चीते की मौत, पढ़ें भारत में क्यों नहीं सांस ले पा रहा है अफ्रीकी चीता

आंधी पानी से पलटेगा मौसम

IMD ने बताया है कि 24 से 27 मई 2023 के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ ही बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावनाएं है. इसके चलते गर्मी से परेशान हो चुके लोगों को कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है. 

गिरेगा पारा और छूमंतर होगी गर्मी

IMD का कहना है कि आज से उत्तर भारत में मौसम करवट ले सकता है. इस मौसमी बदलाव की वजह से गर्मी का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक कम रहेगा. इसके चलते ही तापमान में भी गिरावट होना स्वाभाविक माना जा रहा है.

UPSC Results 2022 में छा गईं देवभूमि की 'देवियां', जानिए उत्तराखंड की कितनी लड़कियां बनेंगी IAS

मौसम विभाग का कहना है कि रात का न्यूनतम तापमान अगले 4-5 दिनों तक 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. इसके साथ ही 46 डिग्री तक जाने को बेताब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लुढ़क कर 35 डिग्री पर भी आ सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi ncr weather delhi heatwave Delhi NCR Rains imd latest weather forecast