डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. गुरुवार से हल्की बारिश का दौर शुरु होने वाला है. बढ़ती गर्मी और हीटवेव से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है.
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक गाजियाबाद, नोएडा में भी बारिश की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 1 मई से बारिश तेज हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में शुरू भिंडरावाले चैप्टर 2, खालिस्तान को मिला ISI बैकअप, देश के लिए कैसे संकट बना अमृतपाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
7 दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश, गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा.
NCR में कैसा रहेगा मौसम?
गाजियाबाद में, 28 अप्रैल तक क्षेत्र में आंधी और बारिश की आशंका है. 30 अप्रैल-1 मई को भी इसी तरह का मौसम देखा जाएगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में 27 और 28 अप्रैल को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.