डीएनए हिंदी: गुजरात में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biporjoy Cyclone Gujarat) का देश की राजधानी दिल्ली में भी असर देखने को मिला. शुक्रवार दोपहर अचानक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Rain) का मौसम पलट गया और जमकर बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को लंबे वक्त से जारी उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली थी. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अभी दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए यह बारिश (Delhi NCR Weather Update) वाली राहत जारी रह सकती है क्योंकि तीन दिन तक आए दिन बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि यह मॉनसूनी बारिश नहीं है. मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की तारीख 26 जून बताई गई है.
बिपरजॉय तूफान गुजरात में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को राजस्थान पहुंच गया है. इसको देखते हुए राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य 13 जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान आज और कल भी एक्टिव रहेगा जो कि बारिश से तबाही ला सकता है.
यह भी पढ़ें- बिपरजॉय का गुजरात में कहर, हजारों घरों पर असर, सैकड़ों पेड़ उखड़े, NDRF ने बताई तूफान की खौफनाक कहानी
गर्मी से परेशान थे लोग
बता दें कि पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को इस बदले मौसम ने राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार 18 व 19 जून को दिल्ली एनसीआर का मौसम सबसे अधिक सुहावना रहेगा. अधिकतम तापमान महज 34 और 35 डिग्री तक गिर सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य है.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस अस्पताल में 2 दिन में 34 लोगों की मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो आज भी दिल्ली में बारिश की संभावनाएं है. IMD के अनुसार 18 से 20 जून तक एक-दो बार हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात बिपारजॉय का संयुक्त प्रभाव होगा. दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसी अवधि में आंधी-बारिश आ सकती है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में तूफान Biporjoy का असर, तेज हवाओं से झूले पेड़, झमाझम बारिश ने ठप की वाहनों की रफ्तार
कब पलटी मारेगा मौसम
बिपरजॉय के इफेक्ट के बाद 20 से 22 जून के बीच मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है जिस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे. ऐसे में तापमान एक बार फिर बढ़ेगा. दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान बढ़ते हुए 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री तक पहुंच सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.