Weather Update: इस वीकेंड कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम? जानिए बारिश को लेकर IMD का क्या है अनुमान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 07, 2023, 07:04 AM IST

Weather Update

Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में पिछले हफ्ते झमाझम बारिश हुई थी लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब दिल्ली में बारिश की संभावनाएं काफी कम हैं और अब पारा तेजी से ऊपर चढ़ सकता है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इस वीकेंड मौसम कैसे रहने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अहम जानकारी दी है और बताया है कि दिल्ली में अब बारिश की संभावनाएं बहुत ही कम हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई थी लेकिन अब विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के साथ ही बारिश की संभावनाएं कम हो गई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अब दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक तापमान तेजी से बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का अहसास होगा. ऐसे में हीटवेव का भी लोगों को सामना करना पड़ सकता है. 

बारिश को लेकर IMD ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं काफी कम हैं. वहीं तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम का 36 डिग्री सेल्सियल तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. 

Faceless IT Return: 58 हजार रुपये सेलरी 113 करोड़ का टैक्स, मध्य प्रदेश के युवक को मिला फेसलैस IT सिस्टम का नोटिस

विशेषज्ञों के अनुसार अगले कई दिनों तक उत्तर भारत का मौसम शुष्क रह सकता है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान पारा बढ़ेगा लेकिन फिर भी इसके सामान्य से कम रहने की संभावनाएं जताई गई हैं. इस दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम यूपी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान जताया गया है. 

राष्ट्रीय पार्टी बनने की जद्दोजहद में लगी AAP, क्या विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मिल पाएगा दर्जा? जान लें शर्तें  

वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं जारी की गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.