डीएनए हिंदी: श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को वह हथियार मिल गया है जिससे श्रद्धा के 35 टुकड़े किए गए थे. सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि आफताब पूनावाला ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे. पुलिस ने आफताब के फ्लैट से कई हथियार बरामद होने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी आफताब ने यह चापड़ कहां से खरीदा था.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि नार्को टेस्ट के दौरान आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए एक छुरे का भी इस्तेमाल किया था और उसने आरी को गुड़गांव में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था. आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा का सिर महरौली के जंगल इलाकों में और मोबाइल फोन मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था. सूत्रों के मुताबिक, 14 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान आफताब का बयान उसकी पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब समान हैं. उसने दोनों जांच के दौरान पूरा सहयोग किया. पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के उसने समान जवाब दिए.
ये भी पढ़ें- अब आफताब के पोस्ट नार्को टेस्ट पर टिकीं निगाहें, श्रद्धा मर्डर केस में आज होने वाली पूछताछ बेहद अहम
आफताब ने कबूली हत्या की बात
पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के दौरान उसके बयान में कोई बदलाव नहीं आया. आफताब ने अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या की बात स्वीकार की है और यह भी कबूल किया कि दिल्ली के जंगल वाले इलाकों में विभिन्न स्थानों पर उसके शव के टुकड़े फेंके थे. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा वालकर की खोपड़ी नहीं मिली है और वह अभी भी शव के अन्य हिस्सों और खोपड़ी की तलाश कर रही है.
अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को आफताब से नार्को टेस्ट के बाद हुई पूछताछ 2 घंटे में पूरी हो गई. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी आफताब से नार्को जांच के बाद पूछताछ के लिए नई दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे थे. सेंट्रल जेल नंबर चार में सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू होने और दोपहर तीन बजे तक पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हुई. टीम सुबह करीब साढ़े 11 बजे जेल पहुंची और करीब 1 घंटे 40 मिनट तक सत्र चला. अधिकारियों ने कहा कि उसे ले जाने से संबंधित जोखिमों को देखते हुए अदालत के आदेश के अनुसार यह व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें- भारत में पहली बार कब हुआ था नार्को टेस्ट? आफताब से पहले ये अपराधी उगल चुके हैं राज
अब तक 13 हड्डियां बरामद
आफताब की नार्को विश्लेषण जांच करीब दो घंटे तक रोहिणी के अस्पताल में हुई थी, जो सफल रही. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब यकीन हो गया है कि आफताब ने पूछताछ के दौरान और बाद में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के दौरान जो कबूल किया वह समान है. इसलिए जांच में किसी तरह का नया मोड़ आने की गुंजाइश नहीं है. सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है. अब तक 13 से अधिक हड्डियां बरामद की जा चुकी हैं. डॉक्टर श्रद्धा की मौत का पता लगाने और पुष्टि करने के लिए केवल विशिष्ट हड्डियों की मात्रा और गुणवत्ता का मिलान करेंगे. पुलिस का कहना है कि हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की.
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.