डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके घर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दूसरी बार नोटिस लेकर पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस खरीद-फरोख्त के आरोपों की छानबीन करने पहुंची है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर तैनात अधिकारी नोटिस लेने के लिए तैयार नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदना चाहती है. सीएम केजरीवाल का दावा था कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की साजिश रची जा रही है. 7 विधायकों से संपर्क भी किया जा चुका है. अब पुलिस इस केस में छानबीन कर रही है.
पढ़ें LIVE अपडेट्स-
- दिल्ली पुलिस के नोटिस पर अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन सामने आया है. PTI के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें पुलिसकर्मियों पर दया आ रही है. वे अपराध रोकने के बजाय ड्रामा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के बाद अब मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, नोटिस लेने से किया इनकार
पहले भी मिल चुका है नोटिस
दिल्ली पुलिस पहले भी अरविंद केजरीवाल को नोटिस थमा चुकी है. सीएम आवास पर मौजूद अधिकारियों ने शुक्रवार को नोटिस लौटा दिया था. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी 25 करोड़ रुपये का विधायकों को ऑफर दे रही है. बीजेपी ने एक सिरे से आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.