दिल्ली में नहीं थम रहा वायु प्रदूषण, अब भी जहरीली है हवा, वजह क्या है

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 24, 2023, 11:22 AM IST

Delhi Air Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. अगर बारिश नहीं हुई तो दिल्ली में जारी प्रदूषण थमेगा नहीं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. लगातार वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह 7.5 बजे तक दिल्ली का AQI 401 पर था, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है. 

शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रहेगी. शनिवार को वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच जाएगा. शनिवार को हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में और रविवार को फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में आने की संभावना है.

आने वाले दिनों में भी खराब रहेगा मौसम
दिल्ली के लिए EWS ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में भी वायु की गुणवत्ता खराब रहेगी.  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक 51 से 100 के बीच AQI को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच को 'मध्यम', 201 और 300 के बीच को 'खराब', 301 और 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 400 से अधिक के बीच AQI को गंभीर माना जाता है. 

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी LIVE: 9 मीटर की ड्रिलिंग और सुरंग से बाहर आ जाएंगे 41 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली में टूट रहे मौसम के कई रिकॉर्ड
दिल्ली में इस महीने अब तक 8 दिन ऐसे गए हैं, जब AQI 400 से अधिक रहा है. यह गंभीर स्तर पर है. अगले 6 दिनों में 390 या इससे ज्यादा AQI रह सकता है. बीते 8 वर्षों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. 

कब साफ होगी दिल्ली की हवा?
IMD ने कहा है कि शुक्रवार को हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना है. 27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में जब तक हल्की बारिश नहीं हो जाती, तब तक हवा में सुधार देखने को नहीं मिल सकता है. कम तापमान वातावरण को अधिक स्थिर बनाता है, जिससे हवा की स्थिति शांत होती है और प्रदूषकों का फैलाव मुश्किल हो जाता है.

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी LIVE: मजदूरों की सुरंग में ही कटेगी आज की भी रात, ऑगर मशीन का बेस हिलने से रोक दी गई है ड्रिलिंग

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) में कार्यकारी निदेशक, अनुसंधान और वकालत, अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा कि भले ही दिल्ली को बारिश की वजह से दिवाली से पहले कुछ राहत मिली थी, लेकिन त्योहार के बाद प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.