Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर, डरा रहा AQI, कब तक घुटता रहेगा दम?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 03, 2023, 06:52 AM IST

दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है. दिल्ली के आनंदविहार में गुरुवार को AQI 999 पर पहुंच गया. इसे खतरनाक श्रेणी का माना जाता है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में वायु गुणवत्ता हर दिन खराब स्तर पर पहुंचती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है. आनंदविहार से तो डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 999 दर्ज किया गया है. इसे खतरनाक माना जाता है. पूरी दिल्ली धुंध के साए में है. यह धुंध जहरीली है. आने वाले दिनों में ये आंकड़े और खराब हो सकते हैं. ज्यादातर हिस्से ऐसे हैं, जहां वायु गुणवक्ता बेहद खराब है.

मौसम एजेंसी aqicn.org के मुताबिक दिल्ली की औसत AQI शुक्रवार को भी खतरनाक स्तर पर है. शुक्रवार को दिल्ली का AQI 526 है. पंजाबी बाग का AQI 536 है.वजीरपुर में जहां AQI 680 है, वहीं आनंद विहार में यह आंकड़ा 865 है. इसके और बढ़ने की आशंका है. पड़पड़गंज में 577, आरके पुरममें 595, द्वारका में 571 AQI दर्ज किया गया है. एनसीआर का हाल भी बुरा है. नोएडा का  AQI 439 दर्ज किया गया है. नोएडा सेक्टर 1 का AQI 371 है. ओखला का AQI 531 है.

इसे भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा ने बंद की शहर की रफ्तार, प्राइमरी स्कूल किए गए बंद 

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, सांस लेना मुहाल
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू किया है. दिल्ली-एनसीआर में अगर प्रदूषण इसी स्तर पर रहा तो लोगों का सांस लेना मुहाल हो जाएगा. अस्पतालों में श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा.

दिल्ली में बंद है कंस्ट्रक्शन वर्क
केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. अब लग रहा है ग्रैप का चौथा स्टेज भी लागू होगा. दिल्ली धुंध की मोटी परत में ढक गई है. इस सीजन में पहली बार प्रदूषण का स्तर गंभीर और खतरनाक स्तर पर पहुंचा है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक, पढ़ें GRAP-3 में कौन से बैन लागू हुए

और खतरनाक होगी दिल्ली की हवा
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्तों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है, वहीं डॉक्टरों ने श्वसन समस्याओं में संभावित वृद्धि के बारे में चिंता जाहिर की है. दिल्ली सरकार ने स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है.

दिल्ली में स्कूलों पर प्रदूषण का साया
दिल्ली सरकार ने शहर के चारों ओर जहरीली धुंध को देखते हुए सभी प्राथमिक स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का भी आदेश दिया है. दिल्ली के अस्पतालों में भी सांस से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार कार्यालयों और स्कूलों को फिलहाल ऑनलाइन मोड में भेजने पर विचार कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Delhi NCR AQI delhi aqi delhi air quality Noida AQI Delhi pollution