डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर घटने के बाद बाढ़ वाले इलाकों में जल भराव भी खत्म हो गया है. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर बारिश की बूंदों ने राजधानी को घेर लिया. दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले 4-5 दिन के दौरान ऐसे ही कई बार मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. उधर, मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी है, जिसके बाद देहरादून और उससे ऊपर के पहाड़ों में जमकर बारिश हुई है. यमुना नदी के कैचमेंट एरिया में भी भारी बारिश हुई है, जिससे यमुना नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है. यमुना नदी में ज्यादा पानी आने का असर बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में देखने को मिल सकता है.
बाढ़ के बाद आज ही चालू हुआ था दिल्ली का ट्रैफिक
दिल्ली में भारी बारिश और फिर यमुना की बाढ़ के कारण तमाम निचले इलाकों में पानी भर गया था. इसके चलते आउटर रिंग रोड को वजीराबाद फ्लाइओवर से सराय काले खां तक बंद करना पड़ा था. यमुना नदी में जल स्तर घटने के बाद बाढ़ का पानी भी उतर गया है, जिसके बाद मंगलवार को ही आउटर रिंग रोड पर दोबारा भारी ट्रैफिक दौड़ता दिखाई दिया है. ऐसे में दोपहर बाद हुई बारिश ने एकबार फिर दिल्ली के लोगों को चिंता में डाल दिया है.
दिल्ली के लिए जारी था मंगलवार का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में बारिश होने का अनुमान पहले ही जताया था. मंगलवार को पूरा दिन बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया था. इसके चलते यमुना नदी के किनारे रहने वालों को चेतावनी भी जारी की गई थी.
अगले 5 दिन इन राज्यों में भारी बारिश का है अनुमान
IMD ने अगले 5 दिन दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. इनके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा, कोंकण, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में भी भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, अंडमान द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी झमाझम बारिश होने के आसार दिख रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.