दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे बादलों ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 25, 2023, 06:48 AM IST

Delhi NCR Weather Update

Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार रात मूसलाधार बारिश हुई है जिससे एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ वक्त से उमस भरी गर्मी झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को अब तेज बारिश ने बड़ी राहत दी है. शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बारिश के साथ चली हवाओं ने लोगों को ठंडक दी है. इतना ही नहीं, अभी भी कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. IMD ने बारिश के चलते ही अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश के चलते एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है. बारिश के पानी के चलते कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति हो गई है. इसके अलावा बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह बारिश का दौर कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें- Mumbai Rain: पेड़ टूटे, सड़कें जाम-शॉर्ट सर्किट... मुंबई में भारी बारिश का कोहराम, 2 लोगों की मौत

कैसा रहेगा आज का मौसम

आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में आज भारी बारिश का अनुमान है. IMD के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इससे पहले शनिवार को भी एनसीआर के आसमान मे बादल छाए हुए थे. शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था.

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक का क्या निकला नतीजा, विपक्ष की है क्या है मांग, अब क्या करेगी केंद्र सरकार?  

कब होगी मानसून की पहली बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. वहीं कई इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं के चलते ही येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिन में मानसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई थी. IMD ने अगले पांच दिन तक पूर्व मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

delhi ncr weather imd alert