Delhi Riots: दिल्ली दंगों के दौरान शाहरुख पठान ने की थी पुलिस पर फायरिंग, रिहा हुआ तो उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 27, 2022, 04:08 PM IST

दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरुख पठान. (फाइल फोटो)

शाहरुख पठान को कड़ी सुरक्षा में जेल से बाहर लाया गया था. उसके समर्थन में लोग नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के दौरान शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) नाम के एक शख्स ने पुलिसकर्मियों पर बंदूक तान दी थी. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बेहदल वायरल हुई थी. दंगों का आरोपी जब जेल से बाहर आया तो उसके स्वागत में लोग नारे लगाने लगे.

सोशल मीडिया पर उसके स्वागत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 23 मई का है जब वह अपने बीमार पिता को देखने अपने घर आया था. उसे 4 घंटे की परोल दी गई थी. उसके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग समर्थन में तो कुछ लोग विरोध में वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

Jahangirpuri Violence: कौन है जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार? जिसने कोर्ट जाते समय दिखाई पुष्पा स्टाइल

स्वागत में नारे लगाते लोग आए नजर, देखें वीडियो

वीडियो में शाहरुख पठान सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. लोग उसके समर्थन में नारे लगा रहे हैं. कोर्ट ने उसे कई शर्तों के साथ परोल दी थी. कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ वह अपने परिवार से ही मिल सकता है.

पुलिस ने आरोप लगाया था कि शाहरुख पठान ने हेड कांस्टेबल दीपक दहिया के सिर पर बंदूक तान दी थी. वह जफराबाद दंगों के दौरान पुलिसकर्मी को मार देना चाहता था. पुलिस ने उसके अवैध हथियार को जब्त कर लिया था. उसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्तौर बरामद हुआ था. 2 राउंड की गोलियां भी उसके पास से बरामद हुई थीं. उस बंदूक से कई राउंड की फायरिंग भी हुई थी.

शाहरुख पठान पर क्या है आरोप? 

शाहरुख पठान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148 और 188 के तहत केस दर्ज हुआ है. धारा 147 दंगा करने से संबंधित है. 148 घातक हथियार से लैस होकर दंगे में शामिल होने पर लगाई जाती है. धारा 186 किसी लोक सेवक को उसके काम से रोकने पर लगती है और धारा 188 लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा करने पर लगाई जाती है. 

Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में अवैध प्रवासियों को दोषी क्यों ठहरा रही है BJP? समझें वजह

आईपीसी की धारा 353 (हमला), 307 (हत्या का प्रयास) के साथ धारा 149 (मेंबर ऑफ अनलॉफुल एजेंसी) और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे तिहाड़ जेल में रखा गया है. एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में करीब 50 लोग मारे गए थे. दिल्ली दंगों में शाहरुख पठान का नाम भी खूब चर्चित रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.