Delhi Rohini Robbery Case: देश की राजधानी दिल्ली अब 'क्राइम कैपिटल' बनती जा रही है. दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में डकैतों ने एक रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर में उन्हें बंधक बनाकर 2 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर हुई थी, जब वैज्ञानिक और उनकी पत्नी घर पर अकेले थे. लुटेरों ने धोखा देकर घर में घुसने के बाद दोनों को बंधक बनाया. इसके बाद घर में रखी ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है.
कोरियर बॉय बनकर ली घर में एंट्री
प्रशांत विहार के F-ब्लॉक इलाके में रिटायर्ड वैज्ञानिक शिबू सि और उनकी पत्नी निर्मला रहते हैं. दोनों बुजुर्ग दंपती शुक्रवार दोपहर अपने घर पर अकेले थे. दो व्यक्ति खुद को कोरियर बॉय बताकर उनके घर में घुसे और बंदूक दिखाकर दोनों को बंधक बना लिया. पुलिस के मुताबिक, शिबू सिंह ने लुटेरों से संघर्ष करने की कोशिश की, तो लुटेरों ने उन्हें बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया. इसके बाद वे घर में रखी नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. शिबू सिंह ने पुलिस को लूटी गई ज्वैलरी और नकदी करीब 2 करोड़ रुपये की बताई है.
दिल्ली में ही अलग रहने वाले बेटे को दी जानकारी
रिटायर्ड वैज्ञानिक ने लुटेरों के भागने के बाद पहले अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, जो दिल्ली में ही उनसे अलग रहता है. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे उन्होंने PCR पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दी. एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सबूत जमा किए. बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाकर उनकी मेडिकल जांच कराई गई.
जांच के लिए छह टीम की गई हैं गठित
सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, इस मामले की आगे जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान करने और उन्हें दबोचने के लिए छह पुलिस टीम गठित की गई हैं. घटना को अंजाम देने के तरीके यह किसी घर के भेदी का कारनामा लगता है, जिसे घर में कितने लोग हैं और कितनी नकदी व ज्वैलरी रखी हुई है, इन बातों की जानकारी थी. इस घटना की CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही पड़ोसियों व अन्य फैमिली मेंबर्स के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं. लुटेरों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.