Delhi की साकेत कोर्ट में महिला पर दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, हमलावर वकील फरार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 21, 2023, 01:26 PM IST

साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग.

Saket Court Firing: दिल्ली की साकेत कोर्ट में फायरिंग से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. महिला को आनन-फानन में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली की साकेत कोर्ट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहां हमलावरों ने दिन दहाड़े एक महिला पर फायरिंग करते हुए ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दीं. महिला इस हमले में बुरी तरह घायल हो गई है जिसे दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोर्ट परिसर में हुई इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे जिसके बाद उन्होंने महिला पर गोलिया बरसानी शुरू कर दी थी. 

साकेत कोर्ट में महिला पर हुई फायरिंग के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है और वहां मौजूद वकीलों और अन्य लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला किसी केस में गवाही देने आई थीं. गोली लगते ही महिला चिल्लाने लगी उन्हें तुरंत वहां मौजूद लोग अस्पताल लेकर गए जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है. 

जंगलों में उतरे सेना के जवान, जगह-जगह डॉग स्क्वाड, पुंछ के गुनहगारों को पकड़ने का ऐक्शन प्लान तैयार  

रिपोर्ट के अनुसार फायरिंग की यह घटना साकेट कोर्ट के खुलने के कुछ समय बाद ही हुई है. हमलावर हमले करने के तुरंत बाद ही भाग गया है. हालांकि उसकी सीसीटीवी में पहचान हो गई है. वह अकेले ही कोर्ट पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक वह एक हिस्ट्रीशीटर है. बताया जा रहा कि हमलावर और महिला के बीच पैसों के मामले को लेकर पुरानी दुश्मनी है.

कश्मीर में बौखलाए आतंकी, G-20 की बैठक से सुलग उठी घाटी, क्या है पुंछ अटैक की इनसाइड स्टोरी? पढ़ें

हादसे पर क्या बोली पुलिस

इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी काले कोर्ट में था और उसे कोर्ट परिसर की पूरी जानकारी थी. पुलिस ने बताया कि कोर्ट में पहुंचने के बाद उसने बेहद करीब से महिला को गोली मारी. बता दें कि सुबह के समय दिल्ली की साकेत कोर्ट में भारी भीड़ होती है और हमलावर ने इस मौके का अच्छे से फायदा उठाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.