डीएनए हिंदी: अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अब एक बार फिर राजधानी के ही मथुरा रोड स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS Mathura Road) को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी आई है. इस ईमेल का पता लगते ही स्कूल मैनेजमेंट और स्कूल प्रशासन हरकत में आया है और जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप सा मच गया है. इस धमकी पर दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से फायरकर्मियों को भी अलर्ट रहने को बोला गया है.
सीएम योगी को धमकी मामले में सामने आया ‘लव एंगल’, जानें क्या था कॉल करने वाले का प्लान
इस ईमेल को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि ईमेल पर आई यह धमकी किसी की शरारत लग रही है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में सभी छात्र सुरक्षित हैं और पैनिक की स्थिति नहीं है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने स्कूल प्रशासन से सतर्क रहने को कहा है.
Video: Bullet Train के लिए और कितना करना होगा इंतजार, जानिए इस Video में
दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने आठ बजकर 10 मिनट पर 100 पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के ही इंडियन पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके चलते आनन फानन में पूरा स्कूल खाली कराया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.