डीएनए हिंदी: दिल्ली की रोहिणी अदालत ने गुरुवार को एक सीरियल किलर रवींद्र कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कुमार ने कथित तौर पर 30 से अधिक नाबालिग बच्चों की हत्या की थी. अदालत ने अपहरण, यौन उत्पीड़न और नाबालिग की हत्या से संबंधित एक मामले में कुमार उम्रकैद की सजा सुनाई.
कोर्ट ने 6 साल की बच्ची के अपहरण, यौन उत्पीड़न और हत्या से संबंधित इस विशेष मामले में सजा का आदेश सुनाया. जज ने 20 मई को सजा पर फैसला सुरक्षित लिया था. अब अदालत ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
6 से 12 साल की उम्र के बच्चों को निशाना बनाता था हैवान
6 से 12 साल की उम्र के बच्चों को निशाना बनाकर कुमार ने कथित तौर पर 2008 और 2015 के बीच 30 से अधिक नाबालिग बच्चों की हत्या की थी. आरोपी कुमार को 19 जुलाई 2015 को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें- Bihar Viral Video: फर्राटेदार बिहारी बोलता है ये कोरियन लड़का, वायरल हुआ वीडियो तो लोग रह गए दंग
दिल्ली में नौकरी करने आया था, बन गया सीरियल किलर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुमार 18 साल की उम्र में नौकरी की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आया था और वह सीरियल किलर बन गया. जब जांच जारी थी, उस समय उत्तर प्रदेश के कासगंज के मूल निवासी रवींद्र कुमार ने खुलासा किया था कि वह बच्चों की तलाश में लगभग 40 किमी चलकर गरीब बच्चों को निशाना बनाता था.
इसे भी पढ़ें- किसी ने छुए पैर तो किसी ने कहा बॉस, विदेश में बोली पीएम मोदी की तूती, जयशंकर ने सुनाया किस्सा
चॉकलेट खिलाकर कर देता था रेप
आरोपी बच्चों का अपहरण करने के लिए उन्हें चॉकलेट का लालच देता था. बेगमपुर पुलिस ने 2015 में रवींद्र कुमार को छह साल की बच्ची के अपहरण, हत्या और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट कर रहा विपक्ष, NDA ने सुनाई खरी खोटी, खत्म क्यों नहीं हो रही सियासी रार?
कैसे पुलिस ने पकड़ा?
दिल्ली पुलिस ने कई कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उसे रोहिणी इलाके के सुखबीर नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. रवींद्र का सबसे छोटा शिकार दो साल का बच्चा था, जबकि 12 साल का बच्चा सबसे बड़ा था. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.