Tihar Jail में फिर गैंगवार, गोगी गैंग के गुर्गे को मारने की कोशिश, अस्पताल में चल रहा इलाज

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jun 06, 2024, 10:35 AM IST

Delhi Tihar Jail Gangwar Updates: दिल्ली की तिहाड़ जेल एकसमय सबसे सुरक्षित मानी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय के दौरान यहां गैंगवार के कई बड़े मामले हो चुके हैं.

Delhi Tihar Jail Gangwar Updates: देश की राजधानी दिल्ली की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल एक बार फिर गैंगवार की चपेट में आ गई है. फिर से दो गैंग के बीच जानलेवा भिड़ंत हुई है, जिसमें गोगी गैंग का एक मेंबर गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल बंदी का दीनदयाल उपध्याय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की टीम ने भी अस्पताल पहुंचकर बंदी से पूछताछ की है. हरिनगर पुलिस स्टेशन में इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले में आगे जांच की जा रही है. 

गोगी गैंग के हितेश पर हुआ है हमला

जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद गोगी गैंग (Gogi Gang) के मेंबर हितेश उर्फ हैप्पी को विरोधी गैंग के लोगों ने घेर लिया था. उस पर तेज धार वाले हथियारों से जानलेवा हमला किया गया. बंदी रक्षकों ने सीटी बजाकर सभी को अलर्ट किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी दौड़े और हितेश की जान बचाई. हितेश को इसके बाद दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

क्या बताया है दिल्ली पुलिस ने

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 5 जून की दोपहर को हरिनगर पुलिस स्टेशन में दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में एक घायल के भर्ती होने की सूचना दी गई. स्थानीय पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पूछताछ में सामने आया है कि तिहाड़ जेल में एक बंदी हितेश उर्फ हैप्पी पर जानलेवा हमला किया गया है. हमला करने वालों की पहचान गौरव लोहरा और गुरिंदर के तौर पर की गई है. फिलहाल मामले की जांच कर दोनों के इस हमले में शामिल होने की पुष्टि की जा रही है. हितेश को लगी चोट के आधार पर इस मामले में हरिनगर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 307 के तहत जानलेवा हमले की FIR दर्ज की गई है और आगे जांच की जा रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.