डीएनए हिंदी: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. 17 फरवरी से एक बार फिर क्लासेज शुरू हो रही हैं. प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को यह घोषणा की है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने हाल ही में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी थी जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
छात्रों ने सोमवार को कुलपति कार्यकालय के बाहर प्रदर्शन किया था. छात्रों की मांग थी कि परिसर को फिर से खोल दिया जाए. छात्रों ने वीसी ऑफिस के गेट पर 'आउट ऑफ सर्विस' प्लेकार्ड लटका दिया था. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. संगठन का कहना है कि विरोध प्रदर्शन में करीब 400 छात्र शामिल हुए थे. कुलसचिव की ओर से कुछ नए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.
DU में अब नहीं होगी M.Phil की पढ़ाई, शिक्षकों ने बताया क्यों सही नहीं है यह फैसला
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे हैं. कोविड महामारी की वजह से छात्रों के लिए शॉर्ट नोटिस पर दिल्ली पहुंचना मुश्किल है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक समिति का गठन किया था जिसने कुछ गाइडलाइन पर सहमति दी है.
किन नियमों का पालन करना होगा जरूरी?
1. सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 17 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी.
2. जो छात्र दिल्ली से बाहर आ रहे हैं वे कॉलेज में रिपोर्टिंग से पहले तीन दिन की आइसोलेशन अवधि को पूरी कर लें.
3. विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, कैंटीन, कॉलेज, विभाग और केंद्र प्रभावी रूप से काम करेंगे. 17 फरवरी 2022 से कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा.
4. यूनिवर्सिटी और कॉलेज के हर विभाग कोविड नियमों का पालन करें और यह तय करें सभी स्टाफ और छात्र कोविड प्रोटोकॉल मान रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और दूसरे उपायों को अपनाने पर जोर दिया जाए.
5. आधिकारी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और जिन छात्रों या स्टाफ का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें तत्काल टीकाकरण कराने को कहें.
और भी पढ़ें-
RT-PCR की 72 घंटे वाली रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म, केंद्र ने जारी की नई Covid-19 की गाइडलाइन
Coronavirus: थम रहा Covid-19 संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए 67,084 नए केस, 1241 मरीजों ने गंवाई जान