डीएनए हिंदी: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर रविवार को एक दर्दनाक हत्या हुई है. 19 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या हुई है. जान गंवाने वाले छात्र का नाम निखिल चौहान है. निखिल चौहान स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पढ़ रहा था, वह क्लास लेने के लिए कॉलेज आया था.
चरक पालिका हॉस्पिटल ने पुलिस को कॉल करके हत्याकांड की जानकारी दी. फोन करने वाले शख्स ने पुलिस से कहा कि सीने पर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल छात्र को एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- BJP के लिए आसान नहीं होंगे आने वाले चुनाव, विपक्ष से ज्यादा टेंशन दे रहे ये मुद्दे, 'मोदी फैक्टर' पर टिकी निगाहें
गर्लफ्रैंड के साथ बदसलूकी, गेट मार चाकू मारकर ले ली जान
पुलिस ने कहा, एक टीम भेजी गई और पता चला कि पश्चिम विहार निवासी निखिल चौहान को भर्ती कराया गया है. उसे आर्यभट्ट कॉलेज से लाया गया था. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि निखिल स्कूल ऑफ ओपन लर्निग में बीए राजनीति विज्ञान का प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब सात दिन पहले कॉलेज में एसओएल के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी.
इसे भी पढ़ें- Adipurush के मेकर्स के लिए नई आफत, हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप, दर्ज हुई FIR
कॉलेज गेट के बाहर ही हुई स्टूडेंट की हत्या
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आज दोपहर करीब 12.30 बजे वही छात्र जिसने निखिल की प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी, अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.