एक मार्च से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा Delhi Zoo, ऑनलाइन मिलेंगे टिकट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2022, 07:33 PM IST

कोरोना महामारी और बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली चिड़ियाघर बीते दो सालों में कई बार बंद हो चुका है. अब इसे नए सिरे से खोलने की तैयारी हो रही है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के चिड़ियाघर (Delhi Zoo) में घूमने आने वाले सभी पयर्टकों के लिए अब चिड़ियाघर के दरवाजे खुलने वाले हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते बंद हुआ चिड़ियाघर एक मार्च से खुलने की तैयारी कर रहा है. 

बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर चार जनवरी को जनता के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन अब पर्यटक एक बार फिर ऑनलाइन टिकट बुक कर चिड़ियाघर आकर घूम सकेंगे. हालांकि एक दिन में केवल 3 हजार पर्यटकों को ही  चिड़ियाघर में एंट्री मिलेगी. इसके अलावा उन्हें कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. अधिकारियों के अनुसार, टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक हो सकेगी ऐसे में अगर कोई पर्यटक ऑफलाइन टिकट खरीदने के भरोसे चिड़ियाघर घूमने जाएंगे तो उन्हें वापस लौटना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: रूस ने अपने टैंकरों पर क्यों लगाए हैं Z के निशान, क्या है इसका मतलब?

ऐसे बुक करें टिकट

ये भी पढ़ें- पहली यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप Wonder of the Seas, मिलेंगी आलीशान सुविधाएं

कोविड नियमों करना होगा पालन
गौरतलब है कि कोरोना महामारी और बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली चिड़ियाघर बीते दो सालों में कई बार बंद हो चुका है. अब इसे नए सिरे से खोलने की तैयारी हो रही है. जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिहाज से पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने के बाद ही चिड़ियाघर में एंट्री मिल सकेगी. मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी. पहले की तरह अंदर खाने पीने की चीजें लेकर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा.

बता दें कि दिल्ली के चिड़ियाघर में मौजूदा समय में 96 जानवरों की प्रजातियां है जिनमें करीब 1200 जानवर शामिल हैं. मास्टर प्लान के तहत आगामी 10 वर्षों में 236 जानवरों की प्रजातियों को जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

दिल्ली चिड़ियाघर कोरोना वायरस