दिल्ली में Dengue का कहर, 6 और लोगों की मौत, 9500 से अधिक मामले दर्ज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 27, 2021, 09:20 PM IST

रिपोर्ट में बताया गया की बीते सप्ताह डेंगू के कुल 130 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा अब 23 हो गया है.

डीएनए हिंदी: कोरोना (Coronavirus) के साथ-साथ दिल्ली में डेंगू (Dengue) ने भी अपना कहर बरपा रखा है. राजधानी दिल्ली में डेंगू से 6 और लोगों के मौत के मामले सामने आए हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 

रिपोर्ट में बताया गया की बीते सप्ताह डेंगू के कुल 130 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा अब 23 हो गया है. वहीं इस वर्ष डेंगू के कुल 9500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में डेंगू के कारण 8 महीने के बच्चे समेत 15 वर्षीय, 7 वर्षीय, 10 वर्षीय, 13 वर्षीय लड़के और 8 वर्षीय लड़की मृत्यु हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल डेंगू के 9545 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 9414 में से 1269 मरीज अकेले दिसंबर महीने में ही सामने आए हैं. इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं.

दूसरी तरह पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई थी. साथ ही पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी.

रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2570 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2645 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 1129 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में अब तक 84, दिल्ली कैंट में 146 मामले तो वहीं 2950 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.

(इनपुट- आईएएनएस)

कोरोना डेंगू दिल्ली में डेंगू